Dhanteras: धनतेरस पर शॉपिंग करने का ये है बेस्ट मुहूर्त, जाने शुभ समय | Boldsky

2018-10-30 108

The auspicious festival named Dhanteras marks the beginning of the five days long Diwali and is celebrated with quite a pomp all over India and abroad. 'Dhan' literally means wealth while 'Teras' means thirteenth. This festival is observed on the thirteenth lunar day of the Krishna Paksha as per the Hindu calendar and it falls between October and November. Here we are telling you which god you should worship on this day.

धनतेरस को भगवान धन्वन्तरी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। कहते हैं समुद्र मंथन के दौरान इसी दिन धन्वन्तरी अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे। आपको बता दें इस बार धनतेरस 5 नवंबर, सोमवार को है। धनतेरस पर लोग नए नए बर्तन, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक चीज़ें आदि की खरीदारी करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन इस तरह की चीज़ों को खरीदना बहुत ही शुभ होता है और इससे धन संपन्नता बनी रहती है।

#Dhanteras#ShoppingDhanteras #DhanterasTime